जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए है। जेएनयू की इस भर्ती के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे आज यानी 18 फरवरी 2023 से आधिकारिक वेबसाइट jnu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मार्च 2023 तक है। इस भर्ती के संबंध में जेएनयू की तरफ से आधिकारिक नोटिफिकेशन वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार एक बार इसे चेक कर सकते हैं। इस भर्ती की खास बात ये है कि इनके लिए दसवीं, बारहवीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण

जेएनयू में गैर शैक्षणिक पदों का विवरण इस प्रकार है।

  • जूनियर असिस्टेंट – 106 पद
  • एमटीएस – 79 पद
  • स्टेनोग्राफर – 22 पद
  • कुक – 19 पद
  • मेस हेल्पर – 49 पद
  • वर्क असिस्टेंट – 16 पद
  • इंजीनियरिंग अटेंडेंट – 22 पद

पात्रता और आयु-सीमा

जेएनयू में गैर शैक्षणिक पदों पर हो रही भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक अलग-अलग है। दसवीं, बारहवीं या स्नातक पास उम्मीदवार जिनके पास संबंधित क्षेत्र में आईटीआई डिप्लोमा भी हो आवेदन करने के लिए पात्र हैं। आयु-सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु सीमा पद के अनुसार अलग-अलग है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क 

जेएनयू में गैर शैक्षणिक पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी, ओबीसी, महिला कैटेगरी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी को 600 रुपये शुल्क के रूप में देने होंगे।