बाराबंकी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महुआमऊ में 21 मार्च को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। चयन की प्रक्रिया साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी।

इसमें रॉयल इनफील्ड लर्न एंड अर्न स्कीम डॉनबास्को कृष्णानगर लखनऊ, इलविन इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्रा.लि., साधु फोरजिंग प्रा.लि. फरीदाबाद, लखानी रबर वर्क्स प्रा.लि. फरीदाबाद, एपीआई इंवेंटमेंट प्रा.लि. (मिंंडाग्रुप), वीजी इंडस्ट्रीज प्रा.लि. फरीदाबाद (मारुति ग्रुप) एवं कास्मो ऑटोटेक प्रा.लि. गुड़गाव आदि कंपनियां प्रतिभाग करेंगी।

ये कंपनियां टर्नर, फिटर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्राॅनिक्स, डीजल मैकेनिक, ऑटोमोबाइल, प्लंबर, पेंटर, वेल्डर एवं अन्य सभी इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल एवं इलेक्ट्राॅनिक्स व्यवसाय के लिए युवाओं का चयन करेंगी। आईटीआई प्रधानाचार्य दीपक कुमार यादव ने बताया कि चयन के लिए युवाओं काे मोबाइल लेकर आना आवश्यक होगा।