सीतापुर। खुदरा कृषि व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले दस सूत्री ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। ज्ञापन में व्यापारियों ने जैविक खाद की बिक्री के नाम पर फर्जीवाड़ा किए जाने का आरोप लगाया है। जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई है।

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आरके कनौजिया के नेतृत्व में डीएम को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि एक ब्रांड के नाम से जैविक खाद किसानों को घर घर जाकर 400 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से वितरित की जा रही है। इस बोरी में न तो बैच नंबर है न ही उत्पादन की तिथि। जैविक खाद में कौन कौन से तत्व में इसका ब्योरा भी नहीं दर्ज है। इसके अलावा दो फर्मों के जीएसटी नंबर एक ही हैं। ऐसा होना संभव नहीं है। पूर्व में इसकी शिकायत कृषि विभाग के जिम्मेदारों से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश महासचिव अमित कुमार गुप्ता, अवनीश सिंह, अजय पाल, देश दीपक आदि शामिल रहे।