शाह रुख खान की आगामी फिल्म जवान के लिए ऑडियंस बेसब्र हो चुकी है। मेकर्स भी अपने फैंस को हैरान करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में किंग खान की फिल्म जवान का पहला गाना जिंदा बंदा रिलीज किया गया। इस गाने ने रिलीज होने के कुछ घंटों के अंदर ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

बॉलीवुड के किंग शाह रुख खान ‘जवान’ के साथ एक बार फिर से अपनी ऑडियंस के बीच लौट रहे हैं। स्पाई थ्रिलर यूनिवर्स फिल्म ‘पठान’ के बाद भी शाह रुख खान इस बात को सुनिश्चित करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि फिल्म रिलीज के पहले दर्शकों के अंदर एक्साइटमेंट बनी रही।

जवान के प्रीव्यू को रिलीज करने के कई दिन बाद हाल ही में शाह रुख खान ने अपनी फिल्म जवान का पहला गाना ‘जिंदा बंदा’ रिलीज किया।

31 जुलाई को रिलीज हुए इस गाने ने कुछ ही घंटों में यूट्यूब पर सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। किंग खान के गाने को रिलीज हुए 24 घंटे भी नहीं हुए हैं, लेकिन इस गाने को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।

जवान के गाने ‘जिंदा बंदा’ को अब तक मिले इतने व्यूज

टीजर के बाद एटली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जवान’ के पहले गाने को भी ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। किंग खान का ये नया अवतार फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। इस गाने को तब 21 घंटो के अंदर इस गाने को 29 मिलियन के करीब यूट्यूब पर व्यूज मिल चुके हैं।

‘जिंदा बंदा’ सोशल मीडिया पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। पैपी म्यूजिक के साथ शाह रुख खान के डांस स्टेप्स देखकर फैंस भी खुद को गाने की धुन पर झूमने से रोक नहीं पा रहे हैं। इस गाने को अनिरुद्ध रविचंदर ने न सिर्फ गाया है, बल्कि म्यूजिक भी उन्होंने ही कम्पोज किया है।

सोशल मीडिया पर फैंस लुटा रहे हैं ‘जवान’ के गाने पर प्यार

एक यूजर ने ‘जिंदा बंदा’ की तारीफ करते हुए लिखा, “क्या शानदार अनुभव है। अनिरुद्ध ने इस गाने में जैसा बैकग्राउंड म्यूजिक दिया है, वह बहुत ही अच्छा है”। दूसरे यूजर ने लिखा, “हर हिंदी फिल्म लवर के लिए, चाहे वह 20 साल के हो या उससे बड़े, शाह रुख खान एक इमोशन हैं। जिस तरह से उन्होंने इस गाने में डांस किया है और अपनी एनर्जी डाली है, वह 57 साल की उम्र में भी उनके डेडिकेशन को दर्शाता है”।

अन्य यूजर ने लिखा, “ये बॉलीवुड और कॉलीवुड का परफेक्ट मिश्रण है। मुझे ये बहुत पसंद आया। शाह रुख खान को डांस करते हुए देखकर मेरी आंखों में खुशी के आंसू आ गए”। आपको बता दें कि इस फिल्म में किंग खान के अलावा दीपिका पादुकोण का कैमियो है। नयनतारा एटली की फिल्म में शाह रुख खान के अपोजिट पहली बार नजर आएंगी। ये फिल्म 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।