मरीज की मौत के बाद ठेलिया पर शव ले जाने के मामले की रिपोर्ट शासन को सौंप दी गई है। मामले में डॉक्टर की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं।
मोहनलालगंज सीएचसी में मरीज की मौत के बाद पांच किमी तक शव ठेलिया पर ले जाने के मामले में मंगलवार को कमेटी ने जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी। कमेटी ने इमरजेंसी में ऑन ड्यूटी डॉक्टर को कठघरे में खड़ा करते हुए कई अन्य बिंदुओं पर रिपोर्ट दी है। सीएमओ का कहना है कि जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। अंतिम फैसला शासन को लेना है।
महमूदाबाद के मोहम्मदीपुर निवासी पिन्टू (55) पत्नी संग शंकर बख्श खेड़ा में झोपड़ी डालकर कबाड़ का काम करता था। बीते बृहस्पतिवार को वह जख्मी हो गया था। शनिवार को हालत बिगड़ी तो पत्नी ने लोगों की मदद से उसे ठेलिया पर लाद कर सीएचसी मोहनलालगंज पहुंचाया। इमरजेंसी में डॉक्टर ने मरीज को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। शव ले जाने के लिए कोई साधन न मिलने पर ठेलिया से शव वापस ले गए थे। इसका वीडियो वायरल हुआ। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए थे।